उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IAS Deepak Rawat: कुमाऊं कमिश्नर की आरटीओ ऑफिस में छापेमारी, गड़बड़ी पर भड़के

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon commissioner Deepak Rawat) ने आरटीओ कार्यालय में छापेमारी (Deepak Rawat raid RTO office) की. इस दौरान उन्हें यहां कई अनियमितताएं (Irregularities in RTO office) मिली. जिस पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत भड़क उठे. उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिये.

Deepak Rawat raid RTO office
t: कुमाऊं कमिश्नर ने आरटीओ ऑफिस पर की छापेमारी

By

Published : Jan 16, 2023, 7:38 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 8:10 PM IST

कुमाऊं कमिश्नर की आरटीओ ऑफिस में छापेमारी

हल्द्वानी:कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon commissioner Deepak Rawat) ने अचानक आरटीओ दफ्तर में छापा (Deepak Rawat raid RTO office) मारा. कमिश्नर दीपक रावत को आरटीओ दफ्तर में देखते ही अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. कमिश्नर दीपक रावत ने आरटीओ का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें कई सारी अनियमितताएं मिलीं. जिसके बाद कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को जमकर फटकार (Deepak Rawat reprimanded the officials) लगाई.

कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon commissioner Deepak Rawat) ने आरटीओ दफ्तर के बाहर शराब की बोतलें और गंदगी देखकर नाराजगी जाहिर की. इसके साथ ही आरटीओ कार्यालय के बाहर दुकानों पर भी कमिश्नर दीपक रावत ने छापेमारी की. कमिश्नर की छापेमारी (Deepak Rawat raid RTO office) देख मौके से आरटीओ के बाहर बैठने वाले दलाल फरार हो गए. इस दौरान संभागीय परिवहन अधिकारी के मौजूद न होने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए आरटीओ से स्पष्टीकरण मांगा है.

पढे़ं-Patwari Paper Leak: SIT ने आठवें आरोपी को किया गिरफ्तार, 31 नकलचियों की कुंडली पर पुलिस की नजर

इसके अलावा आरटीओ के बाहर चल रहे एक कॉमन सर्विस सेंटर पर भी अनियमितताएं (Irregularities at Haldwani Common Service Center) पाए जाने पर सील किया गया. इस दौरान कमिश्नर ने लाइसेंस बनवाने आए लोगों से बातचीत की और पूरी जानकारी ली. छापेमारी में आरटीओ परिसर के बाहर फास्ट फूड की दुकान रेस्टोरेंट में शराब की बोतलें भी मिली. जिनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गई.

कमिश्नर (Deepak Rawat IAS) ने आरटीओ परिसर में गंदगी देखने के बाद नाराजगी जाहिर करते हुए कहा प्रशासन के अधिकारियों को भी ऐसे दफ्तरों में लगातार औचक निरीक्षण करना चाहिए, जो जनता से जुड़े हुए हो. कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को अपनी कार्यप्रणाली पर सुधार लाने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Jan 16, 2023, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details