हल्द्वानी:कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon commissioner Deepak Rawat) ने अचानक आरटीओ दफ्तर में छापा (Deepak Rawat raid RTO office) मारा. कमिश्नर दीपक रावत को आरटीओ दफ्तर में देखते ही अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. कमिश्नर दीपक रावत ने आरटीओ का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें कई सारी अनियमितताएं मिलीं. जिसके बाद कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को जमकर फटकार (Deepak Rawat reprimanded the officials) लगाई.
कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon commissioner Deepak Rawat) ने आरटीओ दफ्तर के बाहर शराब की बोतलें और गंदगी देखकर नाराजगी जाहिर की. इसके साथ ही आरटीओ कार्यालय के बाहर दुकानों पर भी कमिश्नर दीपक रावत ने छापेमारी की. कमिश्नर की छापेमारी (Deepak Rawat raid RTO office) देख मौके से आरटीओ के बाहर बैठने वाले दलाल फरार हो गए. इस दौरान संभागीय परिवहन अधिकारी के मौजूद न होने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए आरटीओ से स्पष्टीकरण मांगा है.