हल्द्वानी:कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज हल्द्वानी कैंप कार्यालय में आम जनता की समस्याओं को सुना. इस मौके पर कुमाऊं कमिश्नर के सामने लोगों ने जमीन, राजस्व और पेयजल संबंधी तमाम शिकायतों को रखा. जिसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से इस समस्याओं के निस्तारण के आदेश दिए.
बता दें कि कुमाऊं में बीते दिनों हुई अतिवृष्टि के कारण कई जगह पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त है. जिसके चलते इन इलाकों में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. ऐसे में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने लोगों की समस्या को देखते हुए जल संस्थान को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं.
कुमाऊं कमिश्नर ने जनता की सुनीं समस्याएं ये भी पढ़ें: देहज लोभियों ने दिव्यांग बहू को घर से निकाला, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज वहीं, इस मौके पर कुछ शिकायतें स्कॉलरशिप को भी लेकर सामने आई हैं. जिन्हें कुमाऊं कमिश्नर ने संबंधित कॉलेजों को निस्तारण के लिए कहा है. साथ ही कुमाऊं कमिश्नर ने सभी जिलाधिकारियों को बरसात से हुए नुकसान का आकलन करने और इसका एस्टीमेट तैयार करने को भी कहा है. ताकि आपदा प्रभावितों को त्वरित राहत मिल सके.
पिंडारी ग्लेशियर को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जिलाधिकारी बागेश्वर के निर्देश दिए हैं कि जो भी विश्राम गृह पिंडारी ग्लेशियर वाली जो जगहों बने हैं. वह पर्यटकों के काम नहीं आ रहे हैं. लिहाजा, उनको वन पंचायत या किसी अन्य संस्था को हैंडओवर कर दिया जाए. इसके अलावा जितने भी विश्राम गृह पिंडारी ग्लेशियर वाले रोड पर हैं. उनमें सोलर सिस्टम लगाए जाए, ताकि विद्युत की खपत कम की जा सके.