हल्द्वानी:कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हर शनिवार को कमिश्नर कैंप कार्यालय में जनता दरबार लगाकर आमजन की समस्याओं को सुनते हैं, जहां भारी संख्या में शिकायतकर्ता अपनी समस्याओं को लेकर कमिश्नर के पास पहुंचते हैं. शनिवार को कमिश्नर के दरबार में 69 शिकायतों का पंजीकरण हुआ, जिनमें से कमिश्नर द्वारा मौके पर ही सड़क, बिजली, पानी और अवैध कब्जे सहित विभिन्न विभागों की शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित कर मामलों के निस्तारण करने को कहा.
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि जनता द्वारा बताई गई शिकायतों के निस्तारण के तत्काल निर्देश दे दिए गए हैं. जनता की शिकायतों के निस्तारण के लिए मॉनिटरिंग भी की जाती है और उनकी समस्याओं के समाधान का भरपूर प्रयास किया जाता है.