उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को किया निर्देशित - Kumaon Commissioner Hospital Inspection

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत(Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने बीडी पांडे अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

nainital
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण.

By

Published : Dec 7, 2021, 8:11 AM IST

Updated : Dec 7, 2021, 12:33 PM IST

नैनीताल: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत(Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने बीडी पांडे अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कमिश्नर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने मरीजों और तीमारदारों से उनका हालचाल भी पूछा.

निरीक्षण के दौरान दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने एक्स-रे विभाग, अल्ट्रासाउंड मशीन, जन-औषधि केंद्र, ब्लड बैंक, पंजीकरण कक्ष, ओपीडी, दंत विभाग, रेडियोलॉजिक कक्ष, इमरजेंसी कक्ष, जनरल वार्ड, जच्च- बच्चा वार्ड, ओटी, ऑक्सीजन प्लांट एवं शौचालय का निरीक्षण किया. कमिश्नर ने बीड़ी पांडे अस्पताल के पीएमएस को दवाइयां उपलब्ध कर बोर्ड बनवाकर चिकित्सालय परिसर में लगाने के निर्देश दिए. ताकि लोगों को चिकित्सा में उपलब्ध दवाइयों की जानकारी मिल सके.

पढ़ें-CM धामी ने किया सैन्य धाम का निरीक्षण, बोले- शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बना रहे

साथ ही मरीजों के नहाने व अन्य कार्यों के लिए गर्म पानी एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने मरीजों और तीमारदारों से उनका हालचाल भी पूछा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों के साथ जो तीमारदार रहते हैं, उनके ठहरने के लिए भी अच्छी व्यवस्था की जाए. इमरजेंसी सेवाएं व एंबुलेंस चौबीस घंटे जारी रहे.

Last Updated : Dec 7, 2021, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details