उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं कमिश्नर ने सुशीला तिवारी अस्पताल का किया निरीक्षण, खामियों को लेकर दिए ये निर्देश - Uttarakhand Hindi Crime News

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सुशीला तिवारी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया है.

Deepak Rawat News
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत

By

Published : Dec 27, 2021, 4:01 PM IST

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल की व्यवस्थाओं पर लगातार उठ रहे सवाल के बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आईसीयू, एनआईसीयू, डायलिसिस सहित कई विभागों का निरीक्षण किया. साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान कमिश्नर ने पाया कि कई जगह पर साफ सफाई नहीं हुई है, जिन्हें ठीक करने का निर्देश भी दिया है.

वहीं सुशीला तिवारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी पर बोलते हुए दीपक रावत ने कहा कि यहां से बहुत से डॉक्टरों का ट्रांसफर अल्मोड़ा सहित अन्य अस्पतालों में हो गया है. जिसके चलते यहां पर डॉक्टरों की कमी हुई है. डॉक्टरों की भर्ती के लिए शासन स्तर पर बातचीत चल रही है और डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के कार्यक्रमों से प्रीतम सिंह गायब, हरीश रावत बोले- रस्सी से बांधकर रखना होगा

गौरतलब है कि कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल सुशीला तिवारी में डॉक्टरों की भारी कमी है और कई विभागाध्यक्ष के पद खाली हैं. जिसकी वजह से अस्पताल में आने वाले मरीजों को काफी फजीहत उठानी पड़ रही है. वहीं अस्पताल में लगातार मिल रही अव्यवस्थाओं को जल्द ठीक करने के निर्देश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details