रामनगर: जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 के उत्तराखंड में तीन कार्यक्रम होने हैं, जिसमें से एक कार्यक्रम नैनीताल जिले के रामनगर में प्रस्तावित है. रामनगर में प्रशासन ने अपने स्तर पर जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 की तैयारियां शुरू कर दी है. इसी वजह से कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज शनिवार (25 फरवरी) को पंतनगर एयरपोर्ट से रामनगर तक का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी.
जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कुमाऊं कमिश्नर ने पंतनगर एयरपोर्ट, गेस्ट हाउस और सड़क का निरीक्षण किया. इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर को जहां-जहां पर जो कमियां दिखी, उसको दुरुस्त करने के लिए उन्होंने अधिकारियों जरुर दिशा-निर्देश भी दिए.
पढ़ें-G20 समिट में छाएंगे उत्तराखंड के उत्पाद, हर जिले से 2 यूनिक ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का दिया विकल्प
जी-20 शिखर सम्मेलन में आने वाले मेहमानों का स्वागत किस तरह से किया जाएगा, इसको लेकर भी कुमाऊं कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ चर्चा की. कुमाऊं कमिश्नर ने पंतनगर एयरपोर्ट के कार्यवाहक निदेशक को पार्किंग और सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी सौपी. कुमाऊं कमिश्नर ने एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. यदि सुरक्षा में अधिक जवानों की जरुरत पड़ेगी तो उनका भी इंतजाम किया जाएगा.
इसके अलावा कुमाऊं कमिश्नर ने एनएचई के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की जिन स्थानों पर सड़क टूटी हुई है, उसका निर्माण कराकर सौंदर्यकरण के निर्देश दिए. कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि चीफ साइंटिफिक एडवाइजर्स ऑन टेबल विश्वस्तरीय बैठक रामनगर में होने वाली हैस, जिसकी मोंट्रिंग पंतनगर से होगी और ऑपरेशन एयरपोर्ट से शुरू होगा. सभी मेहमान में पंतनगर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रामनगर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए है कि आयोजन की सभी तैयारियां वर्ल्ड क्लास होनी चाहिए.