उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं कमिश्नर ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, बरसात से पहले सड़क और पुल निर्माण के दिए निर्देश - Kumaon commissioner meeting in Haldwani

कुमाऊं कमिश्नर ने हल्द्वानी में मंडल स्तरीय विभागों के अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बरसात से पहले सड़कों और पुलों के निर्माण करने के निर्देश दिए. साथ ही इन कार्यों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से करने को कहा है.

Kumaon commissioner held review meeting
कुमाऊं कमिश्नर ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

By

Published : Apr 8, 2022, 7:56 PM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी सर्किट हाउस में मंडल स्तरीय कई विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. कमिश्नर मुख्य रूप से एनएचएआई, पीएमजीएसवाई और लोक निर्माण विभागों पर ज्यादा फोकस करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया. बैठक में उन्होंने सड़कों के निर्माण में तेजी लाने को कहा और बरसात से पहले अधिकतर सड़कों का काम पूरा करने के निर्देश दिए ताकि पहाड़ों पर आने वाले यात्रियों और लोगों को कठिनाई ना हो.

कुमाऊं कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन स्थानों पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, वहां 10 दिन के भीतर में सीसीटीवी कैमरा स्थापित किए जाए. ताकि उन कार्यों की मॉनिटरिंग की जा सके. इस दौरान उन्होंने उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यस्थल का सप्ताह में एक दिन स्थलीय निरीक्षण जरूर करें. कार्य निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए. कार्यों को समय अवधि तक पूरा करें.

ये भी पढ़ें: गढ़रत्न नेगी दा को मिलेगा संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार, उप राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

कमिश्नर ने बताया कि कुमाऊं मंडल 196 करोड़ की लागत से 28 पुलों का निर्माण हो रहा है. जिसमें अधिकतर कार्य प्रगति पर है. इसके अलावा लोक निर्माण विभाग द्वारा 242 सड़कों का निर्माण की जानी है, जिसमें अभी तक 169 योजनाओं पर कार्य गतिमान है जबकि, अन्य मामले में भूमि हस्तांतरण की कार्रवाई की जा रही है.

दीपक रावत ने कहा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कार्यों में तेजी लाएं. साथ ही जो भी कार्यदायी संस्था लापरवाही बरत रहे हो, उसको ब्लैक लिस्टेड कर नए सिरे से टेंडर किया जाए. अधिकतर सड़कों को बरसात से पहले तैयार कर देना है ताकि बरसात में पहाड़ पर आने वाले लोगों को किसी तरह का कोई परेशानी ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details