हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी सर्किट हाउस में मंडल स्तरीय कई विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. कमिश्नर मुख्य रूप से एनएचएआई, पीएमजीएसवाई और लोक निर्माण विभागों पर ज्यादा फोकस करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया. बैठक में उन्होंने सड़कों के निर्माण में तेजी लाने को कहा और बरसात से पहले अधिकतर सड़कों का काम पूरा करने के निर्देश दिए ताकि पहाड़ों पर आने वाले यात्रियों और लोगों को कठिनाई ना हो.
कुमाऊं कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन स्थानों पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, वहां 10 दिन के भीतर में सीसीटीवी कैमरा स्थापित किए जाए. ताकि उन कार्यों की मॉनिटरिंग की जा सके. इस दौरान उन्होंने उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यस्थल का सप्ताह में एक दिन स्थलीय निरीक्षण जरूर करें. कार्य निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए. कार्यों को समय अवधि तक पूरा करें.