हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने नैनीताल रोड और नगर निगम के पास से निकलने वाली सिंचाई विभाग की नहर कवरिंग को लेकर निरीक्षण किया. इस दौरान लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग सहित नगर निगम प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.
इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने नैनीताल रोड में नहर कवरिंग कर उसके ऊपर पार्किंग बनाए जाने और नगर निगम के बगल से जा रही नहर कवर करने के जल्द निर्देश देते हुए सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से पूरी जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के नहर के ऊपर अतिक्रमण को भी हटाने के निर्देश दिए.
पढ़ें-रामनगर में आंधी तूफान से आम और लीची की फसल तबाह, 40 करोड़ के नुकसान का अनुमान
इस दौरान दीपक रावत ने कहा कि नहर कवरिंग का काम जल्द शुरू होने जा रहा है. रिकवरी हो जाने से शहर को जाम से छुटकारा मिलेगा तो वहीं पार्किंग की भी व्यवस्था होगी. कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि 8 करोड़ 50 लाख की लागत से नहर कवरिंग प्रोजेक्ट का कार्य होना है. सिंचाई विभाग और पीडब्ल्यूडी को काम दे दिया गया है. उनके द्वारा टेंडर प्रक्रिया के बाद काम की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे बरसात आने से पहले नहर कवरिंग को पूरा किया जा सके.
उन्होंने कहा कि नहर कवरिंग हो जाने से नैनीताल बरेली रोड से कालाढूंगी रोड को वाहनों को जाने में आसानी हो जाएगी और शहर में जाम से भी मुक्ति मिलेगी. इसके अलावा ठंडी सड़क में करीब 1 किलोमीटर दायरे में नहर ऊपर पार्किंग बनी है, जिससे कि शहर में पार्किंग की समस्या खत्म हो जाएगी. कुमाऊं कमिश्नर ने कहा है कि निरीक्षण के दौरान नहर के ऊपर कई जगहों पर अवैध कब्जा भी देखा गया है, जिसको हटाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि समय रहते इस प्रोजेक्ट को पूरा करें.
पढ़ें-पर्यटकों से गुलजार हुई जिम कॉर्बेट की छोटी हल्द्वानी, एक होमस्टे से हुई थी शुरुआत
सील कॉम्प्लेक्स में चल रहा था काम: वहीं कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी के बरेली रोड में निर्माणाधीन कई कॉम्प्लेक्स पर छापामारी की. इस दौरान एक सील कॉम्प्लेक्स में बेधड़क निर्माण कार्य चल रहा था. ऐसे में दीपक रावत के छापामारी में प्राधिकरण की लापरवाही सामने आने पर प्राधिकरण के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और साथ ही निर्माण कार्य को रुकवाते हुए प्राधिकरण से जवाब मांगा है.
कमिश्नर के छापामारी में कई कॉम्प्लेक्स में अनियमितताएं पाई गईं हैं. जहां निर्माण के दौरान पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. कमिश्नर ने कहा है कि पूरे मामले में प्राधिकरण की लापरवाही सामने आई है. प्राधिकरण और जिला प्रशासन ने कॉम्प्लेक्स को सील किया है तो उसमें निर्माण क्यों हो रहा था. उन्होंने प्राधिकरण से जवाब मांगते हुए कहा है कि किस तिथि को निर्माण कार्य को सील किया गया था और किसके कहने पर सील को खोला गया है. पूरे मामले में विभाग से जांच रिपोर्ट मांगी है.