हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने आज गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Goulapar International Stadium) का औचक निरीक्षण (Kumaon commissioner inspected the stadium) किया. इस दौरान उन्हें मैदान में कई तरह की अनियमितताएं मिलीं. जिससे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत भड़क गये. जिसके बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई. कमिश्नर के सवालों का जवाब देने के बजाय अधिकारी चुप्पी साधे रहे.
दरअसल, कुमाऊं कमिश्नर अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 15.10 करोड़ की निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे. जिसमें बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, स्विमिंग पूल सहित अन्य स्पोर्ट्स की गतिविधियां होनी हैं. कमिश्नर ने मौके पर निरीक्षण में पाया कि इलेक्ट्रिसिटी और सिविल के इंजीनियर मौके से नदारद हैं. लिहाजा उन्होंने खेल विभाग को निर्माण दाई संस्था के ऊपर तत्काल पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिए.