हल्द्वानी/रामनगर: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने शनिवार को हल्द्वानी कैंप कार्यालय में जनता दरबार लगाया. जिसमें उन्होंने आम जनता की समस्याओं का समाधान किया. जनता दरबार में फरियादियों ने निजी स्कूलों के मामलों का मौके पर ही समाधान किया. निजी स्कूलों में किसी कारण बच्चों का रिजल्ट न दिए जाने पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने स्कूल के अध्यापक और छात्र के परिजनों को बुलाकर मौके पर ही समस्या का निदान किया. कुछ फरियादी पारिवारिक विवाद अवैध कब्जा, राजस्व, सड़क, विद्युत, रोजगार, पेयजल, भूमि, अतिक्रमण, आदि से संबंधित 73 शिकायतें दर्ज हुई.
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मौके पर अधिकारियों को बुलाकर फोन पर बात कर समस्याओं को निस्तारण किया. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जल संस्थान के अधिकारियों को पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए अमृत योजना के तहत पर इन लोगों को पानी मुहैया कराये जाने की बात कही.