नैनीताल: सरोवर नगरी में तेजी से बढ़ रही पर्यटकों की भीड़ को देखकर डीआईजी और कुमाऊं कमिश्नर ने शहर के पर्यटक स्थलों पार्किंग का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सुविधाएं बढ़ाने के लिए निर्देश दिए. इस दौरान कुमाऊं आयुक्त को बाईपास में पर्यटकों के लिए किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिली. जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आयुक्त के द्वारा जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी को बाईपास क्षेत्र में पर्यटकों के लिए मोबाइल शौचालय लगाने व पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए और बाईपास में पार्किंग स्थल को और अधिक विकसित करने के लिए कहा गया.
इससे पहले प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा नैनीताल सूखाताल क्षेत्र में कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा बनाई गई कार पार्किंग का निरीक्षण करते हुए पार्किंग संचालकों को बेहतर ढंग से वाहनों को पार्क करने के निर्देश दिए. साथ ही पार्किंग क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था को जल्द से जल्द पार्किंग का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.