उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

STH में आधी रात डॉक्टर बना यमला पगला दीवाना...शराब पीकर हुआ टल्ली - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के सरकारी हॉस्पिटलों में मरीजों का इलाज भगवान भरोसे हो रहा है. क्योंकि यहां के सरकारी डॉक्टर आजकल नशे में टल्ली होकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. पौड़ी के बाद अब हल्द्वानी में भी सरकारी डॉक्टर के नशे में धुत होने का वीडियो वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 24, 2022, 6:18 PM IST

Updated : Dec 24, 2022, 6:25 PM IST

STH में आधी रात डॉक्टर बना यमला पगला दीवाना...

हल्द्वानी:उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को चौपट करने में सरकारी हॉस्पिटलों के डॉक्टर भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. आए दिन सरकारी हॉस्पिटलों में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के नए-नए कारनामे सामने आते रहते हैं. ताजा मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आया है. यहां कुमाऊं के सबसे बड़े सरकारी सुशीला तिवारी हॉस्पिल हल्द्वानी में डॉक्टर नशे में धुत होकर मरीजों का इलाज कर रहा है. डॉक्टर की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि डॉक्टर ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा है. डॉक्टर की ये स्थिति देखकर मरीजों के तीमारदारों ने हंगामा किया तो साथी डॉक्टर नशेड़ी को जैसे-कैसे ले जाने की कोशिश करते दिखे. लेकिन नशे में हालत में धुत डॉक्टर चलने लायक स्थिति में भी नहीं था. वहीं, मरीज बार-बार डॉक्टर का नाम पूछ रहे थे, लेकिन साथी डॉक्टर कोई जवाब नहीं दे रहे थे.
पढ़ें-नशे में डॉक्टर ने मरीज को दी धमकी, 'सतपाल महाराज यहां आकर थोड़ी ही करेंगे इलाज'

ये वीडियो शुक्रवार देर रात को बताया जा रहा है. इस पूरे मामले पर अस्पताल के प्राचार्य डॉ अरुण जोशी ने कहा कि घटना सामने आने के बाद डॉक्टर को सुशीला तिवारी अस्पताल से ट्रांसफर कर मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है. इसके अलावा 5 सदस्य टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि इससे पहले हाल ही में पौड़ी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतपुली में भी एक डॉक्टर नशे की हालत में मिला था. इसी खबर को भी ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है और नशेड़ी डॉक्टर को वीडियो दिखाया था. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतुपलि की खबर को स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों ने संज्ञान लिया था और इस मामले में जांच भी बैठाई है.

Last Updated : Dec 24, 2022, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details