हल्द्वानी:उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को चौपट करने में सरकारी हॉस्पिटलों के डॉक्टर भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. आए दिन सरकारी हॉस्पिटलों में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के नए-नए कारनामे सामने आते रहते हैं. ताजा मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आया है. यहां कुमाऊं के सबसे बड़े सरकारी सुशीला तिवारी हॉस्पिल हल्द्वानी में डॉक्टर नशे में धुत होकर मरीजों का इलाज कर रहा है. डॉक्टर की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि डॉक्टर ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा है. डॉक्टर की ये स्थिति देखकर मरीजों के तीमारदारों ने हंगामा किया तो साथी डॉक्टर नशेड़ी को जैसे-कैसे ले जाने की कोशिश करते दिखे. लेकिन नशे में हालत में धुत डॉक्टर चलने लायक स्थिति में भी नहीं था. वहीं, मरीज बार-बार डॉक्टर का नाम पूछ रहे थे, लेकिन साथी डॉक्टर कोई जवाब नहीं दे रहे थे.
पढ़ें-नशे में डॉक्टर ने मरीज को दी धमकी, 'सतपाल महाराज यहां आकर थोड़ी ही करेंगे इलाज'