रामनगर/हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ गिरने के बाद कामकाज ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. शुक्रवार से कुमाऊं आदर्श मोटर की बसें पहाड़ों पर दौड़ा शुरू कर देंगी. कोरोना के कारण पिछले छह माह से कुमाऊं और गढ़वाल जाने वाली बसों को संचालन बंद हो रखा था.
संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए अप्रैल के आखिर में उत्तराखंड सरकार के कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया है. ऐसे में कम ही लोग घरों से बाहर निकल रहे थे. सवारियां नहीं मिलने के कारण पहाड़ों पर जाने वाले बसों का संचालन भी बंद कर दिया गया था. हालांकि उत्तराखंड परिवहन विभाग ने जो नई एसओपी (मानक संचालन प्रकिया) की है, उसमें स्पष्ट किया है 75 फीसदी क्षमता के साथ सार्वजनिक वाहनों को संचालन किया जा सकता है.
ऐसे में अब नैनीताल कुमाऊं आदर्श मोटर ने अपनी बसों को चलाने का फैसला लिया है. इस बारे में कुमाऊं आदर्श मोटर यातायात के सचिव नारायण सिंह रावत ने बताया कि कुमाऊं आदर्श मोटर यातायात के सभी वाहन स्वामियों और कंपनी ने बैठक कर फैसला लिया है कि कल दिनांक 11 जून से रामनगर से कुमाऊं आदर्श मोटर यातायात की चार सर्विस चलेंगे.
बैठक में जो फैसला लिया गया उसके मुताबिक
- पहली बस सुबह 5:30 बजे मानिला भिक्यासैंण के लिए.
- दूसरी बस 10 बजे सराईखेत के लिए.
- तीसरी बस 12 बजे नागचूलाखाल के लिए.
- चौथी बस दोपहर 1 बजे मानिला डबरा के लिए चलाई जाएगी.