रामनगर:उत्तराखंड में बीते दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने राज्य में तबाही मचा दी है. बीते तीन दिनों से राज्य में लगातार हुए बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. रामनगर में कोसी नदी का भी रौद्र रूप देखा जा रहा है. जिससे कोसी नदी के आसपास रहने वाले लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. वहीं, पुछड़ी क्षेत्र के ग्रामीण डर के माहौल में रात भर सो नहीं पाए.
बता दें कि, उत्तराखंड में पिछले 3 दिन में लगातार बारिश हो रही थी. जिसमें कोसी नदी ने रौद्र रूप धारण किया था. जिसमें सुंदरखाल सहित कई रिसोर्ट में पानी घुस गया था. इसके साथ ही कई ग्रामीण इलाकों में भी पानी घुस गया था और लोग जगह-जगह फंस गए थे. जिन्हें देर शाम सेना द्वारा रेस्क्यू किया गया. वहीं, रिजॉर्ट में भी फंसे लोगों को प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान में लाया गया था.