उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: कोसी और दाबका नदी का देहरादून से आई टीम ने किया निरीक्षण - रामनगर कोसी और दाबका नदी

रामनगर में कोसी व दाबका नदी का देहरादून से आई टीम ने निरीक्षण किया, टीम खनन को लेकर नदी की क्षमता की जांच कर रही है.

ramnagar
टीम निरीक्षण

By

Published : Jan 16, 2021, 11:52 AM IST

रामनगर:क्षेत्र की कोसी और दाबका नदी में खनन की क्षमता को बढ़ाने को लेकर सरकार लगातार विचार कर रही है. जिसको लेकर देहरादून से आई छह सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने दाबका नदी में ड्रोन लगाकर मौके का निरीक्षण किया.

बता दें कि रामनगर में पिछले दो दिनों से देहरादून से आई टीम लगातार कोसी और दाबका नदियों का निरीक्षण कर रही है. यह टीम खनन को लेकर नादियों कि क्षमता की जांच कर रही है. जिसको लेकर टीम इसका सर्वे कर रही है.

पढ़ें: 13 आईपीएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, देखिए पूरी लिस्ट

वहीं, इस समय नदियों की खनिज के लिए क्षमता बढ़ाने पर सरकार विचार कर रही है. जिसके लिए पिछले दो दिनों से छह सदस्यों की टीम रामनगर पहुंची है.जो नादियों की जांच कर शासन को अपनी रिपोर्ट भेजेगी. रामनगर नदियों में खनन की क्षमता बढ़ने से प्रदेश का राजस्व बढ़ेगा साथ ही हजारों लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा. जिसके लिए राज्य सरकार नदियों की जांच के बाद केंद्र सरकार को अपने सुझाव भी भेजेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details