उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोलकाता की चिटफंड कंपनी ने नैनीताल के लोगों से करोड़ों ठगे, 4 पर मुकदमा दर्ज - लालकुआं न्यूज

मोटे ब्याज का लालच देकर कोलकाता की चिटफंड कंपनी ने लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की है. कंपनी के ही एजेंटों ने अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. कंपनी ने लालकुआं में अपना ब्रांच आफिस भी बंद कर दिया है.

Fraud
Fraud

By

Published : Sep 1, 2021, 4:29 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में एक चिटफंड कंपनी ग्राहकों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गई है. पीड़ितों ने चिटफंड कंपनी के मैनेजर, एमडी और डायरेक्टर समेत चार लोगों को खिलाफ लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.

जानकारी के मुताबिक कोलकाता की सक्सेस व्यू मल्टी सर्विस लिमिटेड और संध्या कृषि मल्टीपरपज सोसायटी लिमिटेड नाम की चिटफंड कंपनी ने साल 2013 में नैनीताल जिले के लालकुआं में अपना कार्यालय खोला था. चिटफंड कंपनी ने एजेंट के जरिए लोगों के 2 करोड़ रुपए जमा कराए. लोगों के इन पैसों का भुगतान कंपनी को ब्याज सहित 2018 में करना था. लेकिन 2018 से कंपनी टालमटोल करती रही. इसके बाद कंपनी अपना ऑफिस बंद करके फरार हो गई.

पढ़ें-STF ने कबूतरबाजी गिरोह का किया पर्दाफाश, चंडीगढ़ के बाद देहरादून को बनाया था ठिकाना

ऑफिस बंद होने के बाद लोगों ने एजेंटों पर दबाव बनाना शुरू किया. ऐसे में एजेंटों ने एसएसपी से कंपनी की शिकायत की. इसके बाद लालकुआं कोतवाली में पुलिस ने कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहतास सागर ने बताया कि इस मामले में कंपनी के सीएमडी, एमडी, डायरेक्टर और मैनेजर समेत 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया. लालकुआं कोतवाली में करीब आधा दर्जन एजेंटों ने कंपनी के खिलाफ तहरीर दी है.

तहरीर में एजेंटों ने कहा कि साल 2013 में कंपनी ने लालकुआं में अपनी ब्रांच खोली थी. कंपनी ने तब बताया था कि उन्होंने आरबीआई की गाइडलाइन का पूरा पालन किया है. एजेंटों ने सैंकड़ों लोगों के खाते में खुलवाए थे. जिनके जरिए कंपनी के पास करीब दो करोड़ रुपए जमा हुए थे. कंपनी लोगों को अच्छे ब्याज का लालच देती थी.

साल 2018 में अधिकांश खाताधारकों की मैच्योरिटी पूरी हो गई थी. लेकिन कंपनी ने उन्हें पैसे नहीं दिए और धीरे-धीरे कंपनी ने यहां से अपना बोरिया बिस्तर समेट लिया. साथ ही कंपनी का मैनेजर श्रीकांत बोरा भी फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details