उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर ग्रह-नक्षत्रों का खास योग, ज्योतिषाचार्य से जानिए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त - raksha bandhan shubh muhurat

इस बार रक्षाबंधन के मौके पर भद्रा नहीं है. ज्योतिष के अनुसार रक्षाबंधन के दिन अगर बहन विधि-विधान और शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई पर राखी बांधती है तो परिवार को सुख-शांति की प्राप्ति होती है.

rakshabandhan news
rakshabandhan news

By

Published : Aug 21, 2021, 7:09 PM IST

Updated : Aug 21, 2021, 8:15 PM IST

हल्द्वानी:रक्षाबंधन का त्‍योहार भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक माना जाता है. रक्षाबंधन का त्योहार 22 अगस्त यानी रविवार को मनाया जाएगा. रक्षाबंधन हर साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. खास बात यह है कि इस बार रक्षाबंधन के मौके पर भद्रा नहीं है. ज्योतिष के अनुसार रक्षाबंधन के दिन अगर बहन विधि-विधान और शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई पर राखी बांधती है तो परिवार को सुख-शांति की प्राप्ति होती है.

रक्षाबंधन के दिन सभी बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. साथ ही अपनी रक्षा का वचन भी लेती हैं. ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक 22 अगस्त रविवार को रक्षाबंधन मनाया जाएगा. इस बार राखी बांधने के लिए करीब 10 घंटे का शुभ अवधि रहेगी.

ज्योतिषाचार्य से जानिए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त.

ज्योतिष के अनुसार सुबह 6:13 से लेकर शाम 5:32 बजे तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रहेगा. भद्राकाल आज 21अगस्त को दोपहर 1:55 से लग चुका है, जो 22 अगस्त को सुबह 6:12 तक रहेगा. ज्योतिष के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार राजयोगी ग्रहों से युक्त होकर आ रहा है. इस दिन गुरु और चंद्रमा के एक ही राशि में विराजमान होने से गुरुचांद योग बन रहा है. ज्योतिष के अनुसार भद्रा काल और राहु काल में राखी बांधने का निषेध माना जाता है.

रक्षाबंधन पर ग्रह-नक्षत्रों का खास योग.

पढ़ें- फिल्मी कहानी जैसी है दून के अजय छेत्री की वापसी, 60 हजार डॉलर देने पर तालिबानियों ने बख्शी जान

बहन को अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधने के दौरान विशेष तौर पर कलश की स्थापना कर विधि-विधान से राखी की पूजा कर आरती करनी चाहिए. रोली, चंदन, अक्षत और रक्षा सूत्र के साथ मुंह मीठा भी कराना विशेष फलदाई होता है. आरती के दौरान घी के दिये का प्रयोग करें. उत्तर दिशा की ओर मुख कर भाई की पूजा करें और तिलक चंदन लगाकर रक्षा सूत्र बांधें.

पढ़ें- सऊदी अरब से आया मदद का पैगाम, 16 साल के आर्यन ने CCRF में दिया 5 लाख का दान

रक्षा सूत्र में काले धागे का प्रयोग नहीं करना चाहिए. अगर संभव हो तो भाई की राशि के अनुसार रक्षा सूत्र का प्रयोग करें. मेष और वृश्चिक राशि वालों को लाल रंग की राखी पहननी चाहिए. वृष, तुला और कर्क राशि वालों को सफेद रंग की, मिथुन और कन्या राशि वालों को हरे रंग की राखी पहननी चाहिए, जबकि सिंह राशि वालों को लाल रंग की या लाल केसरिया रंग, मकर और कुंभ को पचरंगी राखी पहननी चाहिए. वहीं, धनु और मीन राशि को पीले रंग की राखी बंधवानी चाहिए.

Last Updated : Aug 21, 2021, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details