हल्द्वानी:रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक माना जाता है. रक्षाबंधन का त्योहार 22 अगस्त यानी रविवार को मनाया जाएगा. रक्षाबंधन हर साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. खास बात यह है कि इस बार रक्षाबंधन के मौके पर भद्रा नहीं है. ज्योतिष के अनुसार रक्षाबंधन के दिन अगर बहन विधि-विधान और शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई पर राखी बांधती है तो परिवार को सुख-शांति की प्राप्ति होती है.
रक्षाबंधन के दिन सभी बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. साथ ही अपनी रक्षा का वचन भी लेती हैं. ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक 22 अगस्त रविवार को रक्षाबंधन मनाया जाएगा. इस बार राखी बांधने के लिए करीब 10 घंटे का शुभ अवधि रहेगी.
ज्योतिष के अनुसार सुबह 6:13 से लेकर शाम 5:32 बजे तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रहेगा. भद्राकाल आज 21अगस्त को दोपहर 1:55 से लग चुका है, जो 22 अगस्त को सुबह 6:12 तक रहेगा. ज्योतिष के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार राजयोगी ग्रहों से युक्त होकर आ रहा है. इस दिन गुरु और चंद्रमा के एक ही राशि में विराजमान होने से गुरुचांद योग बन रहा है. ज्योतिष के अनुसार भद्रा काल और राहु काल में राखी बांधने का निषेध माना जाता है.