हल्द्वानीः चीन के वुहान शहर से फैलना शुरू हुआ कोरोना वायरस (Covid-19) दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. इस वायरस की चपेट में आकर कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि, संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन अभी तक कोरोना वायरस का कोई दवा और वैक्सीन नहीं बनाया जा सका है. हालांकि, वैज्ञानिक और डॉक्टर लगातार वैक्सीन बनाने में जुटे हैं. ऐसे में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर ही इससे जीता जा सकता है. जिसमें सबसे ज्यादा असरदार आयुर्वेदिक इलाज माना जाता है. पुरानी परंपरा के अनुसार आयुर्वेदिक पद्धति से लाइलाज बीमारियां ठीक हो चुकी है, ऐसे में आयुर्वेदिक डॉक्टर भी मानते हैं कि इस कोरोना संक्रमण से निपटने में सबसे ज्यादा असरदार कोई इलाज है तो वो आयुर्वेद है.
नैनीताल के हल्दुचौड़ स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी मीरा जोशी का कहना है कि कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि चिंता का विषय है. ऐसे में उनका इलाज करना किसी चुनौती से कम नहीं है. हालांकि, अभी तक कोई दवा नहीं बनी है तो मरीजों के रोग प्रतिरोधकर क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. जिसमें सबसे ज्यादा असरदार इलाज आयुर्वेदिक पद्धति है. जिससे कोई भी व्यक्ति घर बैठे इस बीमारी से लड़ सकता है. जरूरत है तो बस उन्हें अपने आयुर्वेदिक विधि से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की. जो आसपास की वनस्पतियों और आयुर्वेदिक उत्पादों से प्राप्त हो सकता है.