उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इस व्यक्ति को सरीसृपों से है प्यार, अबतक 6 हजार से ज्यादा सांपों को किया रेस्क्यू

कालाढूंगी के भीम सिंह सर्प प्रेमी और सर्प विशेषज्ञ के रूप में पूरे क्षेत्र में जाने जाते हैं, जो 6 हजार से ज्यादा सांपों को सकुशल जंगल में छोड़ चुके हैं.

snake-lover news
snake-lover news

By

Published : Feb 4, 2021, 10:39 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 10:50 PM IST

सोमेश्वरः एक ओर दुनिया में जहां सांपों के नाम से लोग डर से कतराने लगते हैं, तो वहीं कालाढूंगी के धमोला निवासी भीम सिंह उस पूरे क्षेत्र में सर्प विशेषज्ञ के रूप मे जाने जाते हैं. अब तक भीम सिंह ने 6 हजार से ज्यादा सांपों को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ चुके हैं. कालाढूंगी से लेकर बैलपड़ाव तक किसी के घर में सांप घुसने की घटना पर लोग वन विभाग से पहले भीम सिंह को बुलाते हैं और भीम इस कार्य को निःशुल्क करते हैं, जिसकी वजह है उनका सांपों के साथ विशेष प्रेम और लगाव है.

इस व्यक्ति को सरीसृपों से है प्यार.
वहीं, भीम सिंह ने बताया कि अभी तक सैकड़ों प्रजातियों के सर्पों को पकड़कर जंगल सकुशल छोड़ चुके हैं. जिनमें कुछ प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुकी हैं और उन प्रजातियों का संरक्षण ही उनका लक्ष्य है. भीम सिंह के इस पशु प्रेम के प्रति लगाव को देखते हुए क्षेत्रीय लोगों द्वारा उनकी खूब सराहना भी की जाती है.

ये भी पढ़ेंःलखवाड़ योजना को हरी झंडी, 300 MV की योजना से उत्तराखंड को दोहरा फायदा

भीम सिंह ने अभी तक लगभग 6 हजार सांपों की जान बचाई है, जिसमें कोबरा अजगर कैरट वाइफर और अन्य कई प्रजातियां जो लिप्त हो रही हैं, उनकी जान बचाई है और किसी के घर में सांप घुस जाता है तो उसे न मारें, यह भी कुदरत का बनाया जीव है. यही संदेश जन-जन पहुंचाते हैं.

Last Updated : Feb 4, 2021, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details