हल्द्वानी: हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि के दिन अक्षय तृतीया मनाई जाती है. ज्योतिषों के अनुसार इस बार 22 अप्रैल यानी शनिवार को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी. धार्मिक मान्यता अनुसार अक्षय तृतीया का दिन स्वयंसिद्ध मुहूर्त माना जाता है. इस विशेष दिन पर स्नान-दान, तप और भगवान विष्णु की उपासना का विशेष महत्व होता है.
ज्योतिषाचार्य डॉ नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 22 अप्रैल दिन शनिवार सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर प्रारंभ होगी और इसका समापन 23 अप्रैल सुबह 7 बजकर 47 मिनट पर होगा. अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी का विशेष महत्व माना जाता है. मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और सुख समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं. इस बार अक्षय तृतीया के दिन पूजा और खरीदारी का उत्तम मुहूर्त करीब साढ़े चार घंटे तक रहेगा.
ये भी पढ़ें:चारधाम यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, 22 अप्रैल से उत्तराखंड में साफ रहेगा मौसम