उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरोवर नगरी आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी, 15 दिन में शुरू हो जाएगा रोपवे - नैनीताल रोपवे न्यूज

नैनीताल घूमने आने वालों के लिए खुशखबरी है. लॉकडाउन में बंद पड़े रोपवे की कुमाऊं मंडल विकास निगम ने रिपेयरिंग का काम शुरू करा दिया है. 15 दिन के भीतर रोपवे पर्यटकों के लिए शुरू कर दिया जाएगा.

Nainital Ropeway
नैनीताल रोपवे

By

Published : Sep 11, 2020, 5:02 PM IST

नैनीताल:अगर आप नैनीताल घूमने आने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए है. बीते 22 मार्च से बंद रोपवे को अब एक बार फिर से शुरू करने की कवायद शुरू कर दी गई है. अनलॉक के बाद रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया गया है. अब 15 दिन के भीतर रोपवे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा, जिससे नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटक रोपवे का लुत्फ उठा सकेंगे.

नैनीताल में 15 दिन के भीतर शुरू हो जाएगा रोपवे.

बता दें, नैनीताल के इस रोपवे का निर्माण 1985 में अविभाजित राज्य उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी ने थी. इस रोपवे से हर साल कुमाऊं मंडल विकास निगम को करीब 2 करोड़ रुपये का राजस्व भी मिलता है. जो कुमाऊं मंडल विकास निगम के आय का मुख्य साधन है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन में कुमाऊं मंडल को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

अब अनलॉक के बाद कुमाऊं मंडल विकास निगम ने नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए इस रोपवे को एक बार फिर से शुरू करने का फैसला किया है, ताकि निगम को कुछ राजस्व मिल सके.

पढ़ें- परीक्षा तिथियों में बदलाव की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन, दी आंदोलन की चेतावनी

बता दें, कुमाऊं मंडल विकास निगम हर साल पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए रोपवे की मरम्मत कराता है. इस बार भी मार्च महीने में रोपवे का रिपेयरिंग का काम शुरू किया गया था, जिसके लिए नोएडा की एक कंपनी को एक करोड़ रुपए का ठेका दिया गया था, लेकिन कोरोना के चलते रिपेयरिंग का काम बंद करना पड़ा. अब एक बार फिर से रिपेयरिंग के काम को शुरू कर दिया गया है. मरम्मत का काम होने के बाद रोपवे को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details