हल्द्वानी:आप कुमाऊं मंडल के धार्मिक और पर्यटक स्थलों का भ्रमण करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. कुमाऊं मंडल विकास निगम टूर पैकेज के माध्यम से पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधा देने जा रहा है.अभी तक पर्यटक केवल कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में रुका करते थे. लेकिन अब गेस्ट हाउस में रुकने के साथ-साथ धार्मिक और पर्यटक स्थल का सैलानी दीदार कर सकेंगे. इसलिए निगम ने सैलानियों के लिए टूर पैकेज रखा है.
कुमाऊं मंडल के अलग-अलग हिस्सों में बने धार्मिक और पर्यटन स्थल भ्रमण के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा द्वारा छह दिवसीय पैकेज जारी किया गया है. पैकेज के तहत कुमाऊं मंडल विकास निगम विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर, स्वामी विवेकानंद के तपोस्थली के साथ-साथ कई धार्मिक और पर्यटक स्थलों का दर्शन भी कराएगा. कुमाऊं मंडल विकास निगम के एमडी संदीप तिवारी ने बताया कि निगम के गेस्ट हाउस पर्यटकों की पहली पसंद बन रहे हैं.
पढ़ें-स्वर्ग से कम नहीं छियालेख में स्थित 'फूलों की घाटी', एक बार जिसने देखा वो कभी नहीं भूल पाया