उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

KMVN सैलानियों को धार्मिक व पर्यटक स्थलों का कराएगा दीदार, इतना रखा है टूर पैकेज - tourists visit religious and tourist places

Kumaon Mandal Vikas Nigam कुमाऊं मंडल घूमने आने वाले सैलानियों को केएमवीएन धार्मिक और पर्यटक स्थलों का भ्रमण भी कराएगा. जिसके लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम ने टूर पैकेज तैयार किया है. जिसमें सैलानियों के रहने, खाने और घूमने की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 5, 2023, 11:48 AM IST

Updated : Aug 5, 2023, 11:53 AM IST

हल्द्वानी:आप कुमाऊं मंडल के धार्मिक और पर्यटक स्थलों का भ्रमण करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. कुमाऊं मंडल विकास निगम टूर पैकेज के माध्यम से पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधा देने जा रहा है.अभी तक पर्यटक केवल कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में रुका करते थे. लेकिन अब गेस्ट हाउस में रुकने के साथ-साथ धार्मिक और पर्यटक स्थल का सैलानी दीदार कर सकेंगे. इसलिए निगम ने सैलानियों के लिए टूर पैकेज रखा है.

कुमाऊं मंडल के अलग-अलग हिस्सों में बने धार्मिक और पर्यटन स्थल भ्रमण के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा द्वारा छह दिवसीय पैकेज जारी किया गया है. पैकेज के तहत कुमाऊं मंडल विकास निगम विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर, स्वामी विवेकानंद के तपोस्थली के साथ-साथ कई धार्मिक और पर्यटक स्थलों का दर्शन भी कराएगा. कुमाऊं मंडल विकास निगम के एमडी संदीप तिवारी ने बताया कि निगम के गेस्ट हाउस पर्यटकों की पहली पसंद बन रहे हैं.
पढ़ें-स्वर्ग से कम नहीं छियालेख में स्थित 'फूलों की घाटी', एक बार जिसने देखा वो कभी नहीं भूल पाया

ऐसे में अब पर्यटकों को अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कुमाऊं मंडल विकास निगम पर्यटकों को टूर पैकेज के माध्यम से उत्तराखंड के अलग-अलग जगहों के धार्मिक और पर्यटन स्थल का भ्रमण कराएगा. उन्होंने कहा कि इस साल पर्यटन सीजन में केएमवीएन को काफी लाभ पहुंचा है. जहां गेस्ट हाउस सहित अन्य माध्यम से करीब 12 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई है. इसके अलावा कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस को और सुंदर और भव्य बनाने का भी कार्य योजना चल रहा है.
पढ़ें-विश्व धरोहर 'फूलों की घाटी' में खिले रंग बिरंगे फूल, तस्वीरों में देंखे खूबसूरती

जिससे ज्यादा से ज्यादा पर्यटन उत्तराखंड आकर कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में ठहर सके. जिससे केएमवीएन की आर्थिक स्थिति और मजबूत हो सके. उन्होंने कहा कि पर्यटकों के लिए उचित मूल्य पर पैकेज उपलब्ध कराया गया है. जहां 1600 से ₹40000 तक का पैकेज है, जिसके तहत पर्यटकों के रहने खाने और आने-जाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

Last Updated : Aug 5, 2023, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details