नैनीताल: कैलाश मानसरोवर यात्रा समेत आदि कैलाश यात्रा को कुमाऊं मंडल विकास निगम अब चारधाम यात्रा की तर्ज पर कराने जा रहा है. यात्रा को लेकर कुमाऊं मंडल विकास निगम ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है. जिसमें मंजूरी मिलते ही यात्रा को चारधाम की तर्ज पर कराया जाएगा. जिससे यात्रियों और श्रद्धालुओं को नया अनुभव दिया जाएगा.
कैलाश मानसरोवर यात्रा समेत आदि कैलाश यात्रा को कुमाऊं मंडल विकास निगम अब चारधाम यात्रा की तर्ज पर कराने जा रहा है. कुमाऊं मंडल विकास निगम के एमडी विनीत तोमर ने बताया हर साल कुमाऊं में लाखों की संख्या में यात्री आते हैं, जिन्हें उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों से जोड़ने को लेकर कुमाऊं मंडल विकास निगम ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है. जिस पर मुहर लगते ही कुमाऊं आने वाले यात्रियों और भक्तों को पिथौरागढ़, धारचूला क्षेत्र में स्थित धार्मिक मंदिरों से जोड़ने की कवायद की जा रही है.
चारधाम की तर्ज पर होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा पढे़ं-IMA POP: देश को मिले 314 सैन्य अफसर, उत्तराखंड के 29 जीसी पास आउट, पवन को गोल्ड मेडल
यहां आने वाले यात्रियों को आदि कैलाश, ओम पर्वत, पार्वती कमल, गौरी कमल, नारायण आश्रम, कालापानी, सीपू धार्मिक स्थलों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे यहां आने वाले यात्री और पर्यटकों को कुमाऊं के धार्मिक इतिहास के बारे में बताया जा सकेगा. साथ ही पिथौरागढ़, बागेश्वर, धारचूला समेत आसपास के क्षेत्रों के विश्व प्रसिद्ध ट्रेकिंग रूट्स को भी डेवलप किया जाएगा. जिससे देश विदेश से पर्यटकों को पहाड़ों में आकर्षित किया जा सकेगा. साथ ही यहां साहसिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सकेगा.
पढे़ं-सीएम धामी गुजरात के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल, कल पहुंचेंगे गांधीनगर
पिथौरागढ़ धारचूला क्षेत्र के इन पर्यटक और धार्मिक स्थलों को विकसित करने के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है. जिसकी डीपीआर बनाई जा रही है. जिसे जल्द ही शासन को भेजा जाएगा. शासन से प्रस्ताव पास होते ही पर्यटकों को पहाड़ों में लाने की कवायद शुरू हो जाएगी.