कालाढूंगी:क्षेत्र के तराई पश्चिमी वन प्रभाग के बरहैनी रेंज में खैर की अवैध कटाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर वनकर्मियों ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 5 नग खैर की लकड़ी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं मौके से दो आरोपी भागने में कामयाब रहे.
बरहैनी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी, रूप नारायण गौतम ये भी पढ़ें:अंग्रेजों के जमाने का पारंपरिक घराट आज भी कर रहा काम, कभी इसके इर्द गिर्द घूमता था पहाड़ का जीवन
बता दें कि कालाढूंगी के प्रभागीय वनाधिकारी उमेश तिवारी के निर्देशन पर इन दिनों वन प्रभाग बरहैनी रेंज में अवैध लकड़ी की तस्कारी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत शनिवार को मुखबिर की सूचना पर बरहनी रेंज स्टाफ व बरहनी पुलिस ने कार्रवाई की.
इस दौरान जबरान निवासी नानक पुत्र बरीत सिंह को पकड़ा गया. वहीं उसके दो साथी पाल सिंह पुत्र दर्शन सिंह और मलकीत सिंह पुत्र दयाल सिंह निवासी जबरान मौके से भागने में सफल रहे. जिनकी तलाश वन विभाग की टीम कर रही है.