कालाढूंगी: नैनीताल जिले के कोटाबाग ब्लॉक (Kotabagh Block) में काश्तकार विकास समिति सभागार (Tenant Development Committee Kotbagh) में इफको द्वारा किसान सभा का आयोजन (Kisan Sabha organized by IFFCO) किया गया. सभा में सभी जिलों में राष्ट्रीय स्तर पर प्राकृतिक खेती (natural farming), जीरो बजट फार्मिंग (zero budget farming) पर विस्तार से चर्चा की गई.
इस सभा में किसानों को खेती में होने वाले फालतू खर्चों के बारे में बताया गया. किसान अपने खेतों में ज्यादा से ज्यादा यूरिया और केमिकल का इस्तेमाल करके अपना ही नुकसान करता आ रहा है. यदि किसान अपने खेतों पर घर में बनी जैविक दवाइयों का इस्तेमाल (use of biologics drug) करता है तो एक उसकी खेती अच्छी हो जाएगी, दूसरा उसकी लागत भी कम होगी. साथ ही फसल का मूल्य भी अच्छा मिलेगा.