रामनगर: कोबरा का नाम लेते ही अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. छूटे भी क्यों नहीं उसके सिर उठाने मात्र से शरीर में कंपकंपी छूटने लगती है. उसकी एक फुहार इंसान को पीछे हटने को मजबूर कर देती है. जंगली जानवर हो या इंसान, सभी उसके जहर से वाकिफ रहते हैं इसलिए उससे दूरी बनाए रखते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा रामनगर कॉर्बेट नेशनल पार्क में देखने को मिला. जहां एक कोबरा रेट स्नैक के बिल में घुसता है और देखते ही उस पर हमला कर देता है.
कोबरा के वार से रेट स्नैक बचने का प्रयास करता है, लेकिन कोबरा का वार उसे संभलने तक का मौका नहीं देता. जिसके बाद कोबरा रेट स्नैक पर पूरी तरह काबू पा लेता है और देखते ही देखते कोबरा उसे चट कर जाता है. रामनगर कॉर्बेट नेशनल पार्क में वन्यजीवों की अद्भुत दास्तान जंगल में छिपी रहती है. कभी- कभी कैमरे में ऐसी तस्वीरें कैद हो जाती है, जो दुर्लभ होती हैं.