उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवती के अपरहण मामले में फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार, राजस्थान में बैठा था छिपकर - SSP Nainital Pankaj Bhatt

अपहरण का इनामी अपराधी को राजस्थान के झुंझुनू से गिरफ्तार(Kidnapping accused arrested from Jhunjhunu) किया गया है. आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल (Kidnapping accused sent to jail) भेज दिया गया.

Etv Bharat
अपहरण का इनामी अपराधी राजस्थान के झुंझुनू से गिरफ्तार

By

Published : Dec 17, 2022, 10:03 PM IST

हल्द्वानी: मुखानी पुलिस ने अपहरण के एक मामले में फरार चल रहे 20 हजार के इनामी अपराधी को राजस्थान बानसूर जिला झुंझुनू से गिरफ्तार (Kidnapping accused arrested from Jhunjhunu) किया है. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट (SSP Nainital Pankaj Bhatt) ने बताया पकड़ा गये आरोपी पर एक युवती के अपहरण का मामला दर्ज था.

21 मार्च 2021 को आदर्श नगर सुनार गली मुखानी निवासी एक व्यक्ति ने बेटी के गुमशुदा होने की तहरीर दी थी. छानबीन में सामने आया की पकड़ा गया आरोपी आदित्य उर्फ सोनू पुत्र मदन पारीक निवासी ग्राम खोहरी, तहसील बानसूर झुंझुनू राजस्थान युवती का अपहरण कर अपने साथ ले गया है. पुलिस ने उस समय कार्रवाई करते हुए युवती को राजस्थान से बरामद किया था, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया था.
पढे़ं-'पठान' विवाद पर माहरा का तंज, 'BJP ने भगवा ऐसे लोगों को बांटे, जो दारु पीकर पोंछते हैं हाथ'

पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए तमाम प्रयास किये, लेकिन आरोपी हर बार पुलिस को चकमा देता रहा. इस दौरान पुलिस ने आरोपी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया. इस बीच सर्विलांस से आरोपी की लोकेशन झुंझुनू राजस्थान मिली. जिसके बाद मुखानी पुलिस राजस्थान के लिए रवाना हुई. जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. पूरे मामले में आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details