रामनगर:नैनीताल के रामनगर में एक और युवक के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. युवक पर किशोरी को घर से बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप है. युवक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
बता दें, 27 अक्टूबर को रामनगर के रहने वाले शख्स ने पुलिस को तहरीर दी. तहरीर में बताया कि 27 अक्टूबर की सुबह कुंडा चौराहा निवासी वसीम उसकी नाबालिग बेटी को को घर से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है. इस पर पुलिस ने युवक की तलाश में कई जगहों पर दबिश देनी शुरू कर दी.