उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में खेल महाकुंभ 2022 का हुआ आगाज, स्थानीय खेलों को मिलेगा बढ़ावा - हल्द्वानी में खेल महाकुंभ 2022 का हुआ आगाज

हल्द्वानी में खेल महाकुंभ 2022 की शुरुआत (Sports Mahakumbh 2022 in Haldwani) हो गई है. खेल महाकुंभ में जिले के करीब 400 छात्र-छात्राएं हिस्सा (400 students will participate in Khel Mahakumbh) ले रहे हैं. हल्द्वानी में खेल महाकुंभ 9 दिनों (Khel Mahakumbh will run for 9 days in Haldwani) तक चलेगा.

Etv Bharat
हल्द्वानी में खेल महाकुंभ 2022 का हुआ आगाज

By

Published : Dec 1, 2022, 3:02 PM IST

हल्द्वानी:मिनी स्टेडियम में आज से जिला स्तरीय खेल महाकुंभ (Sports Mahakumbh 2022 in Haldwani) का आगाज हो गया है. खेल महाकुंभ की शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल बेला तोलिया (District Panchayat President Nainital Bela Tolia) ने की. खेल महाकुंभ में अलग-अलग प्रतियोगिताएं करीब 9 दिन तक चलेंगी. जिसमें अलग-अलग तरह की खेलों का आयोजन किया जाएगा.

इस बार होने जा रहे खेल महाकुंभ की खास बात यह है कि इसमें स्थानीय खेलों को भी बढ़ावा दिया जाएगा. जिसमें मलखंब, खो-खो, कबड्डी शामिल हैं. नैनीताल जिले के करीब 400 छात्र-छात्राएं खेल महाकुंभ में हिस्सा ले रही हैं. आज से 9 दिन तक चलने वाले खेल महाकुंभ के जरिए खेलों के प्रति बच्चों की प्रतिभा को तराशने का काम किया जा रहा है. इस आयोजन में लड़कियों की भागीदारी अधिक दिख रही है, जो खेलों के प्रति लड़कियों की रुचि एक अच्छा संकेत नजर आ रहा है.

पढे़ं-उत्तराखंड में सरकारी नौकरी: UKPSC ने निकाली वैकेंसी, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

खेल महाकुंभ की अलग-अलग आयोजन हल्द्वानी की मिनी स्टेडियम एमबीपीजी ग्राउंड और तैराकी प्रतियोगिता गौलापार स्टेडियम में होंगी. बच्चे भी खेलों के प्रति काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. बच्चों का कहना है की ऐसे आयोजनों के जरिए उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details