हल्द्वानी:21 जून यानी कल अमावस्या का दिन पड़ रहा है. इस दिन खंडग्रास सूर्य ग्रहण देश के हर स्थान पर दिखाई देगा. ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी का कहना है कि इस दिन लगने वाला सूर्य ग्रहण देश की दशा और दिशा को तय करेगा. साथ इसका असर देश के वर्तमान हालातों पर भी पड़ सकता है. इसके तहत आपदा, महामारी और अन्य भौतिक घटनाएं देश को मुश्किल में डाल सकती है. वहीं, इस सूर्य ग्रहण से कई राशियों को नुकसान पहुंचेगा.
ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी के अनुसार 21 जून को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण, सुबह 9 बजकर 15 मिनट से शुरू होकर दोपहर 1 बजकर 53 मिनट पर खत्म होगा. इस साल पड़ने वाले सूर्य ग्रहण का असर देश में काफी लंबे समय तक रहेगा. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, सूर्य ग्रहण का सूतक 20 जून को रात्रि 10 बजकर 24 मिनट पर शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: सूर्य ग्रहण पर ज्योतिष गुरु पवन सिन्हा से जानें हरेक सवाल का जवाब