उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

21 जून का सूर्य ग्रहण किन-किन राशियों में डालेगा प्रभाव, जानें क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य - हल्द्वानी न्यूज

ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी का कहना है कि 21 जून को पड़ने वाले खंडग्रास सूर्य ग्रहण को देश के सभी हिस्से में देखा जा सकेगा. इसका ग्रहण का असर देश में लंबे समय तक रहेगा.

solar eclipse
सूर्य ग्रहण

By

Published : Jun 20, 2020, 2:08 PM IST

हल्द्वानी:21 जून यानी कल अमावस्या का दिन पड़ रहा है. इस दिन खंडग्रास सूर्य ग्रहण देश के हर स्थान पर दिखाई देगा. ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी का कहना है कि इस दिन लगने वाला सूर्य ग्रहण देश की दशा और दिशा को तय करेगा. साथ इसका असर देश के वर्तमान हालातों पर भी पड़ सकता है. इसके तहत आपदा, महामारी और अन्य भौतिक घटनाएं देश को मुश्किल में डाल सकती है. वहीं, इस सूर्य ग्रहण से कई राशियों को नुकसान पहुंचेगा.

सूर्य ग्रहण

ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी के अनुसार 21 जून को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण, सुबह 9 बजकर 15 मिनट से शुरू होकर दोपहर 1 बजकर 53 मिनट पर खत्म होगा. इस साल पड़ने वाले सूर्य ग्रहण का असर देश में काफी लंबे समय तक रहेगा. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, सूर्य ग्रहण का सूतक 20 जून को रात्रि 10 बजकर 24 मिनट पर शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: सूर्य ग्रहण पर ज्योतिष गुरु पवन सिन्हा से जानें हरेक सवाल का जवाब

ज्योतिषाचार्य जोशी का मानना है कि ये सूर्य ग्रहण देश की दशा और दिशा को बदल देगा, जिसका असर अगले 3 महीनों तक रहेगा. ये ग्रहण देश की सीमाओं पर तनाव की स्थिति पैदा करेगा. इसके अलावा कोरोना के मामलों में भी वृद्धि होगी. साथ ही ये ग्रहण आपदा की संभावनाओं को भी बढ़ाएगा.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र से 173 प्रवासियों को लेकर उत्तराखंड पहुंचा विशेष विमान

वहीं, ज्योतिषाचार्य जोशी ने बताया कि मेष, वृष, मिथुन, कर्क और सिंह राशियों के लोगों के लिए ये ग्रहण लाभदायक सिद्ध होगा, जबकि कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. साथ ही ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि सूर्य ग्रहण के समय सूर्य उपासना और पाठ करना लाभकारी होगा. इसके बाद स्नान, ध्यान, तप और दान करने से लोगों को लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details