नैनीताल: कोरोना महामारी का असर अब त्योहारों पर भी दिखने लगा है. कल पूरे देश भर में मुस्लिम समुदाय का पर्व शब-ए-बारात है. मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए यह त्योहार बेहद ख़ास है. इस दिन अल्लाह की इबादत की जाती है, दुआ मांगी जाती है और अपने गुनाहों की अल्लाह से माफी मांगी जाती है.
इस त्योहार के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में जाकर नमाज अदा करते हैं. लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश भर में मस्जिदों को बंद कर दिया गया है, ताकि किसी भी धार्मिक स्थल पर भीड़ एकत्रित ना हो. इसी को देखते हुए मुस्लिम धर्मगुरुओं ने फैसला लिया है कि कल मस्जिद में होने वाली नमाज को सभी मुस्लिम अपने घरों में अदा करेंगे.