उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल देश भर में मनाया जाएगा शब-ए-बारात, घर में ही पढ़ी जाएगी नमाज

मुस्लिम समुदाय का पर्व शब-ए-बारात कल पूरे देश भर में सादगी के साथ मनाया जाएगा. कोरोना वायरस की वजह से कल सभी मुस्लिम लोग अपने घरों में ही शबे बारात की नमाज अदा करेंगे.

nainital news
nainital news

By

Published : Apr 8, 2020, 7:10 PM IST

नैनीताल: कोरोना महामारी का असर अब त्योहारों पर भी दिखने लगा है. कल पूरे देश भर में मुस्लिम समुदाय का पर्व शब-ए-बारात है. मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए यह त्योहार बेहद ख़ास है. इस दिन अल्लाह की इबादत की जाती है, दुआ मांगी जाती है और अपने गुनाहों की अल्लाह से माफी मांगी जाती है.

इस त्योहार के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में जाकर नमाज अदा करते हैं. लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश भर में मस्जिदों को बंद कर दिया गया है, ताकि किसी भी धार्मिक स्थल पर भीड़ एकत्रित ना हो. इसी को देखते हुए मुस्लिम धर्मगुरुओं ने फैसला लिया है कि कल मस्जिद में होने वाली नमाज को सभी मुस्लिम अपने घरों में अदा करेंगे.

घर में ही पढ़ी जाएगी नमाज

पढ़े: CM त्रिवेंद्र का विधायकों को निर्देश, अपने क्षेत्र में जनता को करें जागरुक

मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सभी मुस्लिम लोगों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी मुस्लिम आज रात कब्रिस्तान में जाकर नमाज अदा ना करें बल्कि आज रात होने वाली नमाज भी अपने घरों में पढ़े, ताकि देश में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details