हल्द्वानी:पूर्वोत्तर रेलवे की उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रविवार को काठगोदाम से दिल्ली और दिल्ली से काठगोदाम नहीं चलेगी. रेलवे प्रशासन ने बताया है कि मुरादाबाद रेलवे स्टेशन में निर्माण कार्य होने के चलते रविवार को काठगोदाम रेलवे स्टेशन से काठगोदाम और दिल्ली के बीच चलने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
शनिवार को इज्जत नगर मंडल के पीआरओ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार को उत्तरांचल संपर्क क्रांति ना तो काठगोदाम से पुरानी दिल्ली रेलवे के लिए काठगोदाम से नहीं चलेगी. और न ही पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से काठगोदाम के लिए आएगी. जिसके चलते रामनगर से भी संपर्क क्रांति में जुड़ने वाले कोच जो मुरादाबाद में जुड़ते हैं, वह भी नहीं संचालित होंगे.