हल्द्वानी: बंगाल और उड़ीसा में यास तूफान के संभावित खतरे को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली बाघ एक्सप्रेस को 25 मई तक रद्द कर दिया है. ऐसे में ट्रेन के रद्द हो जाने से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ेगा.
यास तूफान का असर, 25 मई को काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली बाघ एक्सप्रेस रद्द
25 मई को रात 9 बजे चलने वाली बाघ एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. बंगाल और उड़ीसा में यास तूफान के संभावित खतरे को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है.
पढ़े-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री की बैठक, मिले ये सुझाव
काठगोदाम रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक चयन राय ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के निर्देश के बाद काठगोदाम से 25 मई को रात 9 बजे चलने वाली बाघ एक्सप्रेस को रद्द किया गया है, उन्होंने बताया कि रेलवे के अग्रिम आदेश के बाद आगे और निर्णय लिया जा सकता है. उन्होंने 25 मई को ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों से अनुरोध किया है कि अपना टिकट को कैंसिल करा कर अपनी राशि वापस ले सकेंगे.