उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हफ्ते में तीन दिन चलेगी देहरादून काठगोदाम एक्सप्रेस, देखें समय सारिणी

काठगोदाम से देहरादून चलने वाली स्पेशल गाड़ी अब सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी. गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 मानकों का पालन करना होगा.

kathgodam-to-dehradun-special-train-will-run-three-days-a-week
काठगोदाम से देहरादून चलने वाली स्पेशल ट्रेन सप्ताह में चलेगी तीन दिन

By

Published : Jun 6, 2021, 8:07 PM IST

हल्द्वानी:पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए काठगोदाम से देहरादून चलने वाली काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस 11 जून से सप्ताह में अब तीन दिन चलाई जाएगी. काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस और देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी अगले आदेश तक सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी.

बता दें कि काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस 04125 पहले काठगोदाम से देहरादून सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को चलाई जाती थी. अब यह ट्रेन 11 जून 2021 से सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलाई जाएगी.

पढ़ें-अलग अंदाज में नजर आए मंत्री, खेतों में करने लगे जुताई

वहीं देहरादून काठगोदाम विशेष गाड़ी 04126 पहले दो दिन मंगलवार और शनिवार को देहरादून से काठगोदाम चलाई जाती थी.अब यह ट्रेन 10 जून 2021 से सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को देहरादून से काठगोदाम चलाई जाएगी. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 मानकों का पालन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details