हल्द्वानी:पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए काठगोदाम से देहरादून चलने वाली काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस 11 जून से सप्ताह में अब तीन दिन चलाई जाएगी. काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस और देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी अगले आदेश तक सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी.
बता दें कि काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस 04125 पहले काठगोदाम से देहरादून सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को चलाई जाती थी. अब यह ट्रेन 11 जून 2021 से सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलाई जाएगी.