उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर दिखेगी ऐपण कला, सैलानी भी होंगे रूबरू - कुमांउनी ऐण कला

हल्द्वानी के काठगोदाम रेलवे स्टेशन को भी कुमांउनी ऐपण कला से सजाया जा रहा है. यहां दफ्तर, वेटिंग रूम और प्रवेश द्वार को ऐपण कला से आकर्षक बनाया जा रहा है.

appan-art
ऐपण कला की झलक

By

Published : Feb 24, 2021, 7:48 AM IST

हल्द्वानीःनैनीताल जिला प्रशासन के दफ्तर के बाद अब काठगोदाम रेलवे स्टेशन को भी कुमांउनी ऐपण कला से सजाया जा रहा है. यहां दफ्तर, वेटिंग रूम और प्रवेश द्वार को ऐपण कला से आकर्षक बनाया जा रहा है.

काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर दिखेगी ऐपण कला की झलक.

काठगोदाम स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय ने बताया कि कुमाउंनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस तरह का प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ऐपण कला के माध्यम से कुमाऊं की संस्कृति और सभ्यता को दर्शाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ऐपण संस्कृतिक कला लगाने के लिए युवाओं का मार्गदर्शन भी किया जा रहा है. कुछ संस्थाएं इसे लेकर सामने भी आई हैं और उनके माध्यम से काठगोदाम स्टेशन को सजाने का काम किया जा रहा है.

पढ़ें:जिला जज को आरोपी की गाड़ी में सैर करना पड़ा महंगा, CJ ने किया सस्पेंड

स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय ने बताया कि रेलवे के दफ्तरों में भी अब यात्री वेटिंग रूम प्रवेश द्वार को कुमाउंनी ऐपण से सौन्दर्यीकरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस कला के माध्यम से देश-विदेश से आने वाले यात्री कुमाउंनी संस्कृति से रूबरू होंगे और ऐपण कला के बारे में जान सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details