हल्द्वानीःनैनीताल जिला प्रशासन के दफ्तर के बाद अब काठगोदाम रेलवे स्टेशन को भी कुमांउनी ऐपण कला से सजाया जा रहा है. यहां दफ्तर, वेटिंग रूम और प्रवेश द्वार को ऐपण कला से आकर्षक बनाया जा रहा है.
काठगोदाम स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय ने बताया कि कुमाउंनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस तरह का प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ऐपण कला के माध्यम से कुमाऊं की संस्कृति और सभ्यता को दर्शाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ऐपण संस्कृतिक कला लगाने के लिए युवाओं का मार्गदर्शन भी किया जा रहा है. कुछ संस्थाएं इसे लेकर सामने भी आई हैं और उनके माध्यम से काठगोदाम स्टेशन को सजाने का काम किया जा रहा है.