हल्द्वानीः काठगोदाम थाना पुलिस ने बीते 5 सालों से भटक रहे एक पिता को बेटे से मिलवाया है. पिता के मिलने के बाद बेटे समेत परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है. पुलिस के इस कार्य के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म की मदद ली.
दरअसल, काठगोदाम के मल्ला चौकी प्रभारी दिलीप कुमार को गश्त के दौरान रानीबाग क्षेत्र में एक व्यक्ति सड़क किनारे सोया मिला. जिस पर दिलीप उनके पास पहुंचे और नाम, पते आदि की पूछताछ की, लेकिन बुजुर्ग कुछ नहीं बता पाया. जिसके बाद दारोगा दिलीप कुमार ने उनकी एक फोटो लेकर व्हाट्सएप ग्रुप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित कर दिया. जिससे उसके परिजनों का पता चल सकें. कुछ दिनों में ही दिलीप की मेहनत रंग लाई.