उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेस्टोरेंट की आड़ में नशे का कारोबार, 2 किलो चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार - kathgodam police arrested two accused

हल्द्वानी में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि, पुलिस द्वारा लागातर इस पर रोक लगाने की कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में काठगोदाम पुलिस ने एक रेस्टोरेंट से 2 आरोपियों को 2 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है.

kathgodam police arrested two accused
2 किलो चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 28, 2021, 9:35 PM IST

हल्द्वानी: भुजियाघाट क्षेत्र स्थित एक रेस्टोरेंट में नशे का कारोबार चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर काठगोदाम पुलिस ने दो आरोपी को 2 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया.

काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने कहा सूचना मिल रही थी कि भुजियाघाट क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट में चरस बेचने का कारोबार किया जा रहा है. जिस पर कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट की तलाशी ली. मौके से पुलिस ने 2 किलो चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें:अजब मामला: परिजन कह रहे युवक लापता है, पुलिस ने हत्या दिखाकर तीन आरोपियों को भेज दिया जेल !

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम कमल भट्ट और कैलाश चंद्र पलाडिया बताया. दोनों भीमताल के रहने वाले हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. पकड़े गए चरस की कीमत करीब ₹5 लाख बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details