हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने भीमताल रोड पर चेकिंग के दौरान एक वाहन से 96 पेटी बीयर और 45 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी है. पूछताछ में वाहन चालक के पास से शराब के कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले. इसीलिए पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया.
काठगोदाम पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी, आरोपी गिरफ्तार - काठगोदाम न्यूज
पूछताछ में आरोपी शराब के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाया था. इसीलिए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शराब के साथ वाहन को सीज कर दिया.
अवैध शराब पकड़ी
आरोपी का नाम नरेंद्र चंद्र तिवारी है, जो हल्दूचौड़ देवरामपुर का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. जबकि वाहन को सीज करने की कार्रवाई की गई है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि शराब को किस दुकान से निकाल कर ले जा रहा था और किसको सप्लाई की जानी थी.
आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पकड़ी गई शराब की कीमत करीब पांच लाख के आसपास बताई जा रही है.