उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध नशे का गढ़ बन रहा नैनीताल, काठगोदाम पुलिस ने चरस तस्कर को किया गिरफ्तार

कुमाऊं का नैनीताल जिला अवैध नशे का गढ़ बनता जा रहा है. ताजा मामला काठगोदाम थाना क्षेत्र का है, जहां से पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है.

charas smuggler
charas smuggler

By

Published : Jul 7, 2022, 10:29 PM IST

हल्द्वानी: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत काठगोदाम पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 1 किलो चरस बरामद हुई है. पकड़े गए आरोपी का नाम कुंवर सिंह पोखरिया निवासी देवलीखाल अल्मोड़ा है.

काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चंबल पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया गया था, तभी एक युवक को रोकने का प्रयास किया तो वो भाग खड़ा हुआ. हालांकि, पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया.
पढ़ें-पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चाचा-भतीजा, गंगा घाट से यात्री की पैंट के साथ चुराई थी रिवॉल्वर

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की जब तलाशी ली गई तो उसने पास मौजूद थैली में से 1 किलो चरस बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो चरस को अल्मोड़ा से लेकर हल्द्वानी आ रहा था. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी की आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा हैं. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह काफी समय से चरस का धंधा कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details