उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काठगोदाम-नैनीताल हाईवे का जल्द होगा चौड़ीकरण, 38 करोड़ रुपए की मिली मंजूरी - Kathgodam-Nainital highway

नैनीताल में लगातार बढ़ते पर्यटकों की संख्या को देखते हुए काठगोदाम नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है. जिसको देखते हुए काठगोदाम-नैनीताल हाईवे का चौड़ीकरण कार्य किया जायेगा.

काठगोदाम-नैनीताल हाईवे का जल्द होगा सड़क चौड़ीकरण

By

Published : Nov 17, 2019, 12:46 PM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम-नैनीताल सड़क पर लगातार वाहनों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसको देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग काठगोदाम-नैनीताल हाईवे का चौड़ीकरण कार्य किया जाएगा. जिसके लिए नए सिरे से डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) के लिए टेंडर प्रक्रिया की जा रही है. वहीं शासन ने डीपीआर के लिए 38 करोड़ की मंजूरी दे दी है.

पढ़ें:कस्टडी से फरार कैदी हुआ गिरफ्तार, जेल ले जाते वक्त दिया था चकमा

जिला अधिकारी सविन बंसल ने बताया कि काठगोदाम-नैनीताल रोड चौड़ीकरण का कार्य किया जाना है. जिसके लिए पूर्व में जयपुर की एक म्यूजिक कंपनी को डीपीआर तैयार करने के लिए अनुबंध किया गया था. जो बीच में काम छोड़ कर चली गई, जिसके बाद अब नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया की जानी है. जिसके लिए 38 करोड़ का बजट केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मिला है.

वहीं, जिलाधिकारी ने बताया कि जियोलॉजिकल सर्वे के बाद ही सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जायेगा. इसके लिए पहले शासन से अनुमति लेनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details