हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में आज होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी बीच हल्द्वानी से एक बुरी खबर सामने आई है. यहां काठगोदाम मल्ला चौकी इंचार्ज की गौला बैराज ने डूबने से मौत हो गई है.
बता दें कि काठगोदाम मल्ला चौकी पुलिस इंचार्ज अमरपाल आज होली के मौके पर सिपाही के साथ गौला बैराज में नहाने गए थे. इसी दौरान वह दोनों डूबने लगे किसी तरह गोताखारों ने सिपाही को तो बचा लिया. लेकिन चौकी इंचार्ज की डूबने के कारण हालत बहुत नाजुक थी.