हल्द्वानी: बरसात खत्म होने के बाद भी पहाड़ों पर कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं (Landslide in mountains) सामने आ रही हैं. बीते दिनों पहाड़ों पर हुए लैंडस्लाइड के चलते कई जगहों पर पहाड़ कमजोर हो गए हैं. ऐसे में काठगोदाम से हैड़ाखान-जाने वाला वाला राज्य मार्ग (Kathgodam Hedakhan road blocked) भूस्खलन के चलते के चलते पूरी तरह से बंद हो गया है. मार्ग के बंद हो जाने से चंपावत-रीठा साहिब तक जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बताया जा रहा है कि मार्ग (Kathgodam Hedakhan Marg) बंद हो जाने के चलते करीब डेढ़ सौ से अधिक गांवों का संपर्क हल्द्वानी से टूट गया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को काठगोदाम से कुछ दूरी पर काठगोदाम-हैड़ाखान रोड पहाड़ का एक हिस्सा टूट कर गिर गया. जिससे मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. यहां सड़क पहले से भी क्षतिग्रस्त थी. लोक निर्माण विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी जेसीबी के माध्यम से मलबा हटाने में जुटे हुए हैं, लेकिन पहाड़ों से लगातार गिर रहे मलवा के चलते सड़क बार-बार बंद हो रही है.