उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भूस्खलन के चलते महीनों से बदहाल है काठगोदाम-हैड़ाखान सड़क, नैनीताल जिले के 200 गांव हो रहे प्रभावित

नैनीताल जिले की काठगोदाम-हैड़ाखान सड़क भूस्खलन के चलते महीनों से बदहाल पड़ी हुई है. इस सड़क के बदहाल होने से 200 गांव प्रभावित हो रहे हैं. इस मार्ग पर लगातार भूस्खलन का खतरा बढ़ता जा रहा है, जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़क का समाधान करने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 16, 2023, 5:56 PM IST

भूस्खलन के चलते महीनों से बदहाल सड़क

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में 200 गांवों को जोड़ने वाली काठगोदाम-हैड़ाखान सड़क भूस्खलन के चलते बदहाल पड़ी हुई है. इसको लेकर स्थानीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत की. भीमताल विधायक ने कुछ दिन पहले विकास कार्य की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री से इस मामले पर बातचीत की. जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग, वन अधिकारियों से सड़क निर्माण को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

कई महीनों से बदहाल है सड़क: भीमताल विधायक ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि हैड़ाखान रोड कई महीनों से बदहाल होने के बावजूद संबंधित विभाग बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं. मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान कहा कई महीनों से रोड बंद हो रखी है. उसको लेकर पीडब्ल्यूडी या फॉरेस्ट विभाग की तरफ से कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. स्थानीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए कहा कि हैड़ाखान रोड से पिथौरागढ़ तक मार्ग जुड़ा हुआ है. उस रोड से लगभग 200 गांव प्रभावित हो रहे हैं.
यह भी पढे़ं:मसूरी मॉल रोड के पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर व्यापारियों का धरना, भाजपा नेता ने जताया एतराज

जल्द शुरू किया जाएगा सड़क का काम: विधायक का कहना है कि मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने इस मांग को लेकर सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है. और उम्मीद की जा रही है कि इस सड़क पर जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि इस सड़क पर नवंबर माह में भूस्खलन हुआ था, तब से लेकर अब तक सड़क मार्ग बदहाल पड़ा हुआ है. लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर इस मार्ग पर आवाजाही कर रहे हैं. काठगोदाम से होती हुई यह सड़क हैड़ाखान, ओखलकांडा से होते हुए चंपावत पिथौरागढ़ तक जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details