हल्द्वानी: कोरोना संकट के चलते पिछले 6 महीनों से दिल्ली से काठगोदाम के बीच चलने वाली सभी ट्रेनें बंद हैं. ऐसे में दिल्ली से काठगोदाम आने-जाने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए रेलवे मंत्रालय ने 20 अक्टूबर से नई दिल्ली काठगोदाम शताब्दी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन अपने पूर्व के निर्धारित समय सारणी के अनुसार नई दिल्ली से काठगोदाम के बीच चलेगी. इसको लेकर काठगोदाम रेलवे प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
रेलवे द्वारा जारी आदेश के अनुसार 02040/02039 नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 20 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा. सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर ट्रेन काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन काठगोदाम रेलवे स्टेशन से दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर चलेगी और रात 8 बजकर 50 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.