हल्द्वानी: कोरोनाकाल से बंद रेलवे की सेवाएं अब दोबारा से धीरे-धीरे शुरू होने लगी है. यात्रियों की डिमांड को देखते हुए रेलवे विभाग ने काठगोदाम से देहरादून के लिए चलने वाली ट्रेन को दोबारा से शुरू करने जा रहा है. पूर्व में रोजाना चलने वाली काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे प्रशासन ने फिलहाल सप्ताह में 3 दिन चलाने का निर्णय लिया है. वहीं, नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने कुमाऊं के पर्वतीय व मैदानी इलाकों से दिल्ली और देहरादून जाने वाले यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर उत्तरांचल संपर्क क्रांति काठगोदाम दिल्ली और काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू करने की मांग की है.
काठगोदाम रेलवे स्टेशन के अधीक्षक चयन राय ने बताया कि अभी तक काठगोदाम-देहरादून के लिए सुबह की ट्रेन संचालित हो रही है. ऐसे में अब काठगोदाम-देहरादून स्पेशल ट्रेन का संचालन 2 फरवरी से शुरू होने वाला है. उन्होंने बताया कि ट्रेन हर सप्ताह गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को पूर्व की निर्धारित समय के अनुसार ही काठगोदाम से रवाना होगी. काठगोदाम रेलवे स्टेशन से शाम 7:55 पर रवाना होगी, जो सुबह 4:20 बजे देहरादून पहुंचेगी. जबकि देहरादून से यही ट्रेन रात 11:30 बजे रवाना होगी जो सुबह 7:15 काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
दो फरवरी से होगा काठगोदाम-देहरादून ट्रेन का संचालन - हल्द्वानी ट्रेन संचालन
रेलवे विभाग ने 2 फरवरी से सप्ताह में 3 दिन काठगोदाम-देहरादून ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. जिससे रेलवे यात्रियों का सफर आसान होगा.
पढ़ें: सचिवालय संघ चुनाव: अध्यक्ष पद पर दीपक जोशी की हैट्रिक, सुनील लखेड़ा चुने गए उपाध्यक्ष
चयन राय ने बताया कि काठगोदाम स्टेशन से संचालित होने वाली सभी स्पेशल ट्रेनों का संचालन का आदेश अग्रिम आदेश तक बढ़ा दिया गया है. वर्तमान में काठगोदाम स्टेशन से दो ट्रेन दिल्ली,एक ट्रेन हावड़ा के लिए, एक ट्रेन लखनऊ के लिए जबकि एक ट्रेन देहरादून के लिए संचालित हो रही है.
उधर, रेल मंत्री को पत्र लिखकर सांसद अजय भट्ट ने कहा है कि कोविड-19 का प्रकोप धीरे धीरे कम हो रहा है, लिहाजा उत्तरांचल संपर्क क्रांति काठगोदाम दिल्ली एवं काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस को पुनः संचालित किया जाना अति आवश्यक है. ताकि यात्रियों को सुविधा मिलने के साथ-साथ व्यापारियों को भी इसका लाभ मिल सके। सांसद अजय भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड में नैनीताल अल्मोड़ा बागेश्वर चंपावत पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिले की जनता को इन दोनों ट्रेनों के संचालन की बेहद आवश्यकता है कुमाऊं की जनता देहरादून में और दिल्ली के लिए जाने के लिए वर्तमान समय में अन्य साधनों का इस्तेमाल कर दिक्कतों से गुजर रहे हैं. ऐसे में इन दोनों ट्रेनों के संचालन की स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी जबरदस्त पैरवी की जा रही है.