हल्द्वानी:काठगोदाम से देहरादून को चलने वाली नैनी दून जनशताब्दी ट्रेन का संचालन 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. ऐसे में हल्द्वानी से देहरादून को जाने वाले यात्रियों को अब रोडवेज की बसों का सहारा लेना पड़ रहा है. यात्रियों के बढ़ते दबाव के मद्देनजर विभाग अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू कर सकता है. फिलहाल वर्तमान में देहरादून रूट पर चलने वाली रोडवेज की बसों में जहां 50 से 60 प्रतिशत यात्री यात्रा कर रहे थे, जो बढ़कर अब 70 से 80 प्रतिशत हो गई है.
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक यशपाल सिंह का कहना है कि ट्रेन का संचालन बंद होने से रोडवेज की बसों में यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में 50 से 60 प्रतिशत सीटों पर यात्री यात्रा कर रहे थे. ऐसे में ट्रेन बंद होने पर अब 70 से 80 प्रतिशत सीटों पर यात्री यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में हल्द्वानी रोडवेज डिपो से 8 बसों का देहरादून के लिए संचालन किया जा रहा है.