रामनगर:अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने को लेकर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सांसद संजय राउत का पुतला फूंका. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी के निर्देश पर रामनगर के लखनपुर चौक पर करणी सेना के लोग इकट्ठा हुए. कार्यकर्ताओं ने कुमाऊं मंडल प्रभारी कपिल नेगी के नेतृत्व में फूंका.
बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर सियासत जारी है. उसी सियासत के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच बहस हो गई. संजय राउत ने एक न्यूज चैनल में कहा कि कंगना रनौत को मुंबई में घुसने से रोक लेंगे. साथ ही उन्होंने कंगना रनौत के लिए अभद्र टिप्पणी कर दी. उसके बाद से पूरे देश में सियासत गरमा गई. रामनगर में भी राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कुमाऊं मंडल प्रभारी कुंवर कपिल नेगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने इस बयान पर महाराष्ट्र के सांसद संजय राउत का लखनपुर चौक पर पुतला फूंका.