उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

करण महरा का संगीन आरोप, कहा- BJP धनबल और शराब से जीतना चाहती है उपचुनाव

उपनेता प्रतिपक्ष और विधायक करण महरा ने सल्ट उपचुनाव पर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सल्ट उपचुनाव जीतने के लिए सरकार और बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी है.

करण महरा
करण महरा

By

Published : Apr 8, 2021, 10:01 AM IST

हल्द्वानी: उपनेता प्रतिपक्ष और विधायक करण महरा ने सल्ट उपचुनाव पर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि सल्ट उपचुनाव जीतने के लिए सरकार और बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी है. लेकिन सल्ट की जनता इस बार बीजेपी को सबक सिखाने जा रही है. इस चुनाव को जीतने के लिए सरकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर धनबल और शराब को माध्यम बना रही है.

बीजेपी पर करन महरा ने लगाए गंभीर आरोप.


विधायक करण महरा ने कहा कि सल्ट उपचुनाव में कांग्रेस प्रदेश में हो रहे पलायन, महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर लड़ रही है. कांग्रेस कैंडिडेट मजबूती के साथ चुनाव जीतने जा रहे हैं. लेकिन प्रदेश सरकार सरकारी मशीनरी और धनबल और शराब के बलबूते चुनाव जीतने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी से त्रस्त हो चुकी है और सल्ट की जनता अब बीजेपी के झांसे में नहीं आने वाली है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार 4 साल के अपने कार्यकाल में कुछ भी नहीं कर पाई. जिसके बाद मजबूरन मुख्यमंत्री को हटाना पड़ा. ऐसे में अब नए मुख्यमंत्री कोई चमत्कार करने वाले नहीं हैं और प्रदेश की जनता को इनसे भी कोई उम्मीदें नहीं हैं. ऐसे में उत्तराखंड की जनता बीजेपी का चाल चरित्र और नीतियों को समझ चुकी है.

पढ़ें:सल्ट उपचुनाव नहीं लड़ने पर आप की सफाई, नहीं थी कोई तैयारी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली काफी मजबूत प्रत्याशी हैं. पूर्व में भी कुछ अंतर से ही चुनाव हारी हुई हैं. ऐसे में वहां की जनता गंगा पंचोली के पक्ष में मतदान करने जा रही है और उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details