उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिब्बल का सनसनीखेज आरोप, कोरोना से मौतों के लिए सरकार को बताया जिम्मेदार

नैनीताल पहुंचे राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने ईटीवी भारत से बातचीत की है. उन्होंने देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

Nainital
नैनीताल

By

Published : May 5, 2021, 1:28 PM IST

Updated : May 5, 2021, 1:43 PM IST

नैनीतालः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल उत्तराखंड दौरे पर हैं. नैनीताल पहुंचे कपिल सिब्बल ने ईटीवी भारत से बातचीत की है. कपिल सिब्बल ने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के चलते हालात बेकाबू हो रहे हैं. काबू पाने में केंद्र सरकार पूरी तरह से फेल है.

कोरोना से मौतों के लिए सरकार जिम्मेदारः सिब्बल

नैनीताल के मुक्तेश्वर पहुंचे कपिल सिब्बल का कहना है कि देश में कोरोना वायरस के चलते करीब 20 हजार मौत हर हफ्ते हो रही हैं. देश के हालात बेहद खराब हो चुके हैं. इसके बावजूद भी संक्रमण को नियंत्रित करने और लोगों की जान बचाने में सरकार पूरी तरह से फेल है.

ये भी पढ़ेंः तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई एसओपी: सतपाल महाराज

कपिल सिब्बल ने कहा कि सरकार के द्वारा अस्पताल में भर्ती लोगों के लिए ऑक्सीजन, वेंटिलेटर समेत बेड की कोई उचित व्यवस्था नहीं है. रोजाना सरकार की नाकामियों के चलते हजारों लोगों को मौत का सामना करना पड़ रहा है. सिब्बल ने कहा कि सरकार इस महामारी से निपटने में पूरी तरह से फेल है.

वहीं सिब्बल ने बंगाल और केरल के विधानसभा चुनाव के बारे में कांग्रेस की स्थिति और कांग्रेस में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि देश में अभी हालात कोरोना संक्रमण के चलते बेहद नाजुक हैं. लिहाजा चुनावी चर्चा और उसके परिणाम पर बात करना उचित नहीं है. सभी लोगों को मिलकर इस महामारी से निपटने की तरफ ध्यान देना चाहिए.

Last Updated : May 5, 2021, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details