रामनगरःअखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान महासभा ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कंडी मार्ग से कावड़ यात्रियों के आवागमन की स्वीकृति देने हेतु ज्ञापन दिया. उन्होंने कहा कि कावड़ लेने के लिए कंडी मार्ग सबसे आसान व सरल एवं हरिद्वार के लिए आवागमन हेतु सुविधाजनक है. कॉर्बेट के निदेशक ने अपने स्तर से कंडी मार्ग से कावड़ यात्रियों को आवागमन की स्वीकृति देने की बात कही है.
अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के सभी सदस्यों ने अध्यक्ष प्रकाश चंद शर्मा के नेतृत्व में रामनगर कॉर्बेट कार्यालय पहुंचकर निदेशक राहुल कुमार से कावड़ यात्रा का आवागमन कंडी मार्ग से स्वीकृति देने की मांग की. उन्होंने कहा कंडी मार्ग सबसे आसान, सरल एवं हरिद्वार के लिए आवागमन हेतु सुविधाजनक मार्ग है. धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए आवागमन हेतु कंडी मार्ग से कावड़ यात्रियों को स्वीकृति दी जाए. वहीं इसको लेकर कॉर्बेट के निदेशक ने अपने स्तर से कंडी मार्ग से कावड़ यात्रियों को आवागमन की स्वीकृति देने की बात कही.